नूरपुर में भगत सिंह युवा मण्डल द्वारा मनाया गया युवा उत्सव

Youth festival celebrated by Bhagat Singh Yuva Mandal in Noorpur
लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीटीसी गर्ल्स स्कूल नूरपुर ने प्राप्त किया।

नूरपुरः युवा सेवा एवं खेल विभाग धर्मशाला के सौजन्य से विकास खंड नूरपुर में भगत सिंह युवा मण्डल द्वारा एक दिवसीय खण्ड स्तरीय युवा उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम नूरपुर अनिल भारद्वाज व जज़ पहाड़ी सिंगर रेखा जरयाल रही। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीटीसी गर्ल्स स्कूल नूरपुर ने प्राप्त किया।

झमाकडा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नूरपुर आर्य कॉलेज ने प्राप्त किया। लोक गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोज पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान बीटीसी गर्ल्स स्कूल ने प्राप्त किया। हरमोनियम वादक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोज पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया और तबला वादक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोज़ पब्लिक स्कूल सुल्याली के प्रतिभागी शुभित भारद्वाज ने प्राप्त किया।‌

यह भी पढ़ेंः  ज्वाली में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

ढोल वादक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भाविक में प्राप्त किया। सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्य डिग्री कॉलेज की प्रतिभागी मिनाक्षी ने प्राप्त किया। स्वर संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बॉयज स्कूल नूरपुर के प्रतिभागी विकास रहें। शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रोज़ पब्लिक स्कूल सुल्याली के प्रतिभागी प्रगति भारद्वाज रही। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीटीसी गर्ल्स स्कूल ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के अलावा, पहाड़ी गायिका रेखा जरयाल, अतिथि सचिन, नीना, बबली देवी रूप लाल, युवा सेवा एवं खेल विभाग धर्मशाला से भगत सिंह युवा मण्डल के प्रधान, सचिव, सदस्य आदि मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।