हिमाचलः विमला देवी बनी जिला परिषद् अध्यक्ष

Himachal: Vimla Devi becomes Zilla Parishad President
हिमाचलः विमला देवी बनी जिला परिषद् अध्यक्ष

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर जिले में आखिरकार जिला परिषद् अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया। पीठासीन अधिकारी एवं उपायुक्त बिलासपुर की निगरानी में मतदान संपन्न हुआ। जिसमे कुठेड़ा वार्ड की सदस्य विमला देवी को जिला परिषद् अध्यक्ष घोषित किया गया।

आज आयोजित हुई जिला परिषद् के अध्यक्ष के चुनाव के दौरान शुरू में तीन सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमे बिमला देवी, प्रोमिला बसु और शालू रणावत शामिल रही। नामांकन के थोड़ी देर बाद ही प्रोमिला ने नाम वापस ले लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पहाड़ी का हिस्सा दरकने से गांव में आई दरार, घरों को किया गया खाली

जिसके बाद सीधा मुकाबला बिमला देवी और शालू के बीच हुआ। मतदान में सभी 14 सदस्यों ने भाग लिया। मतदान के बाद पीठासीन अधिकारी ने नतीजा घोषित किया, जिसमे शालू और विमला दोनों को 7-7 वोट मिले। मतदान के बेनतीजा होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने नियमानुसार पर्ची के द्वारा विमला देवी को जिला परिषद अध्यक्षा घोषित कर दिया।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।