हिमाचलः कल से करवट लेगा मौसम, दो दिन भारी बारिश व हिमपात का अलर्ट

फिर शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर
himachal weather update

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कल से मौसम करवट बदल सकता है। प्रदेश में दो फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसके कारण प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व बारिश की संभावना है। पश्चिमी विभाग का असर छह जनवरी तक रहेगा और तीन व चार फरवरी को भारी हिमपात और बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने भी पर्यटकों व अन्‍य लोगों को आगाह किया है।

सोमवार को प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। प्रदेश में ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पहली फरवरी को मौसम साफ रहेगा। हिमाचल प्रदेश में जनवरी में हुई बारिश ने बीते 11 साल पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस वर्ष जनवरी में सबसे अधिक 173.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 93 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2017 में 157.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।