स्वच्छता को लेकर आंसू बहाने को मजबूर पवित्र रावी नदी!

Holy Ravi river forced to shed tears for cleanliness!
उज्जवल हिमाचल। चंबा

सदियों से चंबा शहर के मध्य बहने वाली पवित्र रावी नदी आज अपनी स्वच्छता को लेकर आंसू बहाने को मजबूर हो चुकी है। हालांकि रावी नदी की पवित्रता और इसको स्वच्छ बनाने रखने के लिए जिला प्रशासन ने कई बार प्रयास किए पर अकसर पाया जाता है कि यहीं के स्थानीय लोग गन्दगी को उठाकर रावी नदी के किनारे फेंक देते है जिससे रावी नदी प्रदूषित होती है। वहीं, डिग्री कॉलेज चंबा में सात दिनों का स्वच्छता को लेकर कैंप लगा हुआ है और इस सवच्छता अभियान के तहत कॉलेज के दर्जनों छात्र इस गंदगी को हटाने में लगे हुए है।

छात्रों का कहना है कि नगरपालिका के लोग भी उनके साथ मिलकर कूड़ा कचरा नदी के किनारे से हटाने में उनकी मदद कर रहे हैं। छात्रों ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि रावी नदी हमारी ऐतिहासिक धरोहर है और इसको स्वच्छ बनाना हम सब का दायित्व है।

यह भी पढ़ेंः मार्च में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट धर्मशाला बोर्ड ने की जारी

इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक ने बताया कि डिग्री कॉलेज चंबा के राष्ट्रीय सेवा आयोजना का यहां पर विशेष सात दिवसीय प्रोग्राम चल रहा है। और उसी के तहत हम सभी मिलकर यहां पड़ी गंदगी को हटा रहे हैं जिसमें नगरपालिका के लोगों ने भी हमारा सहयोग किया।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।