बागवान तय नहीं कर सकते फसल के रेटः बागवानी मंत्री

Horticulture Minister cannot fix crop rates
बागवान तय नहीं कर सकते फसल के रेटः बागवानी मंत्री

उज्जवल हिमाचल। शिमला
हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग वर्गों को गारंटियां देने वाली कांग्रेस पार्टी ने सत्ता मिलते ही अपनी गारंटियों से मुकरना शुरू कर दिया है।

चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने गारंटी दी थी कि अगर वह सत्ता में आई तो प्रदेश के सेब बागवानों को उनकी फसल का सही रेट तय करने का अधिकार दिलाया जाएगा। मगर अब प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने इससे साफ इनकार कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी

कांग्रेस सरकार के सत्ता संभाले दो महीने हो चुके हैं और सेब बागवान इंतजार कर रहे थे कि उन्हें अपनी उपज का रेट तय करने का अधिकार कब मिलेगा।

मगर अब जगत सिंह नेगी ने कहा कि बागवानों को रेट तय करने का हक देना संभव नहीं है। हां, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि बागवानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल जाए।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।