बागवानी मंत्री बोले केंद्र सरकार से पैसा मिलते ही बागवानों को किया जाएगा भुगतान

Horticulture Minister said that payment will be made to the gardeners as soon as the money is received from the central government

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मंडी मध्यस्थता योजना के तहत बागवानी से खरीदे गए उनके सेब के पैसों का भुगतान अभी तक सरकार नहीं कर पाई है। बागवान सरकार से पेंडिंग पेमेंट को ज़ारी करने की मांग कर रहे हैं। बागवानी मंत्री ने कहा है कि एमआईएस का आधा पैसा केंद्र सरकार देती है और आधा पैसा प्रदेश सरकार वहन करती है। केंद्र से पैसा मिलते ही प्रदेश सरकार बागवानों के एमआईएस के पैसों का शीघ्र भुगतान करेगी।

यह भी पढ़ेंः फल गांव के रूप जाना जाएगा बैजनाथ का सेहल, अमरूद ने बनाई किसानों की आर्थिकी मजबूत

बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार केंद्र सरकार ने एमआईएस के बजट में कटौती की है जिससे आने वाले समय में प्रदेश सरकार की परेशानी बढ़ सकती है। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से एमआईएस के तहत पेंडिंग पैसे और भविष्य के लिए बजट बढ़ाने की मांग करेगी। प्रदेश में एमआईएस के तहत 83 करोड़ रूपए बागवानों के देय है जिसे केंद्र सरकार से पैसा मिलते ही जारी किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।