बसों में सामान ढोने के निर्णय के विरोध में उतरे HRTC परिचालक

सामान ढोने के लिए कुली का प्रावधान करे सरकार

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

सरकार के निर्णय के विरोध में एचआरटीसी परिचालक उतर गए हैं। एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय प्रधान कृष्णचन्द ने कहा कि अब लोग एचआरटीसी बसों में व्यावसायिक व घर का सामान भी ले जा सकते हैं व भेज भी सकते हैं। जिसका वजन के आधार पर टिकट लगेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय एचआरटीसी प्रबंधन के द्वारा बिना सोचे समझे लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सामान ढोने पहले भी बसों में कुली ही सामान उतारते ओर चढाते थे ओर अगर कहीं सामान भेजते थे तो कुली साथ जाता था। उन्होंने प्रदेश सरकार ओर एचआरटीसी प्रबंधन से कुली का प्रावधान करने करने के लिए मांग की। उन्होंने कहा कि बस में सामान की जिम्मेदारी परिचालक की नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः IFFCO काँगड़ा द्वारा किसानों के लिए “गोभी उत्पादक प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन

वहीं उन्होंने बताया कि इस बैठक में परिचालकों ने वेतन विसंगतियों दूर करने की भी मांग रखी। उन्होंने बताया की 6 महीने पहले विसंगतियों को लेकर बैठक हुई थी।लेकिन अभी तक वेतन विसंगतियां दूर नही हुई। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द हमारी वेतन विसंगतियों को दूर किया जाए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें