पूरे हिंदुस्तान में मैं अकेली महिला, जो 6 बार चुनाव जीती हूं: आशा कुमारी

पूरे हिंदुस्तान में मैं अकेली महिला हूं जो आपके प्यार और अपने काम की बदौलत 6 बार चुनाव जीती हूं : आशा कुमारी

डलहौजी : हिमाचल प्रदेश विधान सभा में चुनावी प्रचार अपनी चरम सीमा पर हैं। डलहौज़ी विधान सभा क्षेत्र की मौजूदा विधायिका और आने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने इसी कड़ी में सोमवार को डलहौज़ी के सिउंला पंचायत, लाध्वाह, धनावाल, सरार और कुण्ड गावों का दौरा कर चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। विधायिका ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की “पुरे हिंदुस्तान में मैं अकेली महिला हूं जो अपने काम और आपके प्यार के बदौलत 6 बार चुनाव जीती हूं, पुरुष तो बहुत जीते है लेकिन महिलाओ में मैं अकेली हूं, यह सब आपके प्यार से संभव हुआ है।

साथ ही साथ विधायिका ने कहा की बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी आपके सामने है, मुझे ज्यादा कुछ बताने की आवश्यकता नहीं। बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी से पूरे प्रदेश के लोग त्रस्त है, भाजपा को जनता की याद तभी आती है जब चुनाव नजदीक हो। वहीं हम डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ भावनात्मक तरीके से जुड़े हैं। यही फर्क़ है धनबल वाले नेताओं में और जनबल वाली सेविका में”। साथ ही विधायिका ने ये भी कहा की आने वाली हिमाचल चुनावो में डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता फिर से कांग्रेस पे भरोसा जताएगी।

यह भी पढ़ें : दल-बदलु बोलने पर पवन काजल का विरोधियों पर जबरदस्त पलटवार

वहीं मौके पर मौज़ूद डलहौज़ी निवासी अमर सिंह ने बताया की भाजपा सरकार सिर्फ शराब पीला के और पैसे खिला के वोट लेना जानती है। डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा सरकार की इन सब नीतियों से पूरी तरह से वाकिफ़ है। जाते-जाते डलहौज़ी विधायिका आशा कुमारी ने लोगों से हमेशा से उनको समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया और नवंबर 12 तारिख को अपनी वोट की कीमत समझते हुए और अपने और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट डालने का आग्रह किया।

संवाददाता : ब्यूरो डलहौजी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।