पेंशनरों को यदि शीघ्र नहीं दिए वित्तीय लाभ तो निगम प्रबंधन मुख्यालय का होगा घेराव!

If the financial benefits are not given to the pensioners soon, then there will be a gherao of the Corporation Management Headquarters!

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनर कल्याण संगठन इकाई नूरपुर व धर्मशाला की सयुंक्त बैठक आज नागनी में संगठन के प्रधान दर्शन सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एक प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की गई कि प्रबंधन छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को तुरन्त प्रभाव से लागू कर निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों को राहत प्रदान करे। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने कहा कि 1.1.2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों को यदि शीघ्र वित्तीय लाभ नहीं दिए गए तो अगले माह से निगम प्रबंधन के मुख्यालय का घेराव किया जाएगा।

उन्होने कहा कि परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मियों की लंबित चली आ रही पैंशन का शीघ्र स्थाई समाधान करे साथ ही प्रबंधन द्वारा 1.1.2016 के उपरांत सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को वित्तीय लाभ जारी न करने का विरोध किया गया।

यह भी पढ़ेंः धर्मस्थल सुधार सभा वासा ने शिवधाम कमेटी देहरी को दान किया शव फ्रीजर

इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी व प्रस्ताव पारित किया तथा कहा कि नई सरकार परिवहन विभाग के प्रबंधन को निर्देश जारी करके उनकी समस्याओं का शीघ्र हल निकाले। इस मौके पर दोनों यूनिटों के पदाधिकारी दर्शन सिंह, रघुवीर सिंह, देशराज, विजय, उतम चंद, रमेश शेर सिंह, जनक राज, जगदीश, बुद्धि सिंह, पवन कुमार आदि अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।