बीड़ बीलिंग में आईआईएम के छात्र ने अपने मित्र संग शुरू की एक अनूठी पहल

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ
पर्यटन नगरी बीड़ बीलिंग में आईआईएम के छात्र ने अपने मित्र संग करी एक अनूठी पहल शुरू की है जिसमें ऋषि बोरा और प्रियंका ने उभरते हुए कलाकारों के लिए एक विशेष मंच] विजिलात्ते वॉइसेस को तैयार किया है। इसमें आसपास के कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है और अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक सुनहरा मंच प्रदान किया है।

यह भी पढ़ेंः लोनिवि गोहर के दिन रात प्रयासों से मिली सफलता, क्षेत्र के लोगों में छाई खुशी की लहर

कलाकारों को मिलेगा सुनहरा मौका

कलाकारों के लिए सप्ताह के शुक्रवार के दिन हिडेन गार्डन बीड़ व विजिलाते कैफ़े में इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस प्रोग्राम में कलाकारों के साथ स्थानीय लोगों पाठक वर्ग को भी आमंत्रित किया गया है। विभिन्न छेत्र जैसे गायकी, अदाकारी, पॉटरी, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, ग्लास पेंटिंग इत्यादि द्वारा कला को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है व समाज में स्वच्छ हिमाचल का सन्देश भी दिया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।