कांगडा उपमंडल के स्कूलों में शुरू हुआ नशा मुक्त भारत अभियान

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम की अध्यक्षता में उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में नशा मुक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए। नशा मुक्त भारत अभियान का यह चरण 19 अगस्त 2023 से फरवरी 2024 तक चलेगा। इस अभियान के तहत कांगड़ा उपमंडल के 10 स्कूलों को प्रथम चरण में जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रथम चरण के 10 स्कूलों में से आज 4 स्कूलों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर, ढुगियारी, गालियां और रानीताल में एसडीएम कांगड़ा की अध्यक्षता में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए। एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर में नशा मुक्ति अभियान पर छात्रों को जागरूक करने के लिए पहुंचे।

डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान ढुगियारी स्कूल के नशा मुक्ति कार्यक्रम में मौजूद रहे। बीएमओ तियारा विवेक करोल गाहलियां स्कूल में नशा मुक्ति कार्यक्रम दौरान मौजूद रहे। बीडीओ कांगड़ा तेवेंद्र चनोरिया और बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना कटोच रानीताल स्कूल में नशा मुक्ति कार्यक्रम दौरान मौजूद रहे। नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचने पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों ने एसडीएम कांगड़ा का पुष्प भेंट करके स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः द्रोणाचार्य कॉलेज में विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित

एसडीएम कांगड़ा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का छात्र कल के भारत का निर्माण करेगा। अपने जीवन लक्ष्यों को निर्धारित करें और नशे के मायाजाल से दूर रहने की आदत बनाएं। आज नशा देश व प्रदेश के युवाओं के लिए गंभीर समस्या बनता जा रहा है। पहले नशे का कारोबार प्रदेश व जिले के सीमावर्ती इलाकों तक सीमित था लेकिन अब शहर-शहर, गांव-गांव तक नशे के सौदागर सक्रिय हैं।

उन्होंने कहा कि हम मजबूत इच्छाशक्ति के कारण इस बुराई से दूर रह सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में राष्ट्रीय गान के उपरांत प्रतिदिन नशे से दूर रहने की शपथ लेने के निर्देश दिए।

इस जागरूकता कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी कांगड़ा एवं स्कूल प्रधानाचार्य ने भी छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। आज के इस नशा निवारण कार्यक्रम में एसडीएम कांगड़ा सहित डीएसपी कांगड़ा मदन धीमान, बीडीओ कांगड़ा तेवेंद्र चनोरिया, बीएमओ कांगड़ा विवेक करोल, बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना कटोच, तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, स्कूल के प्रिंसिपल, अध्यापक और बच्चों ने भाग लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।