भाजपा की सरकारों का मनुस्मृति को लागू करना एजेंडा : शुभाषिणी अली

देश में हिंसा विरोधी कानूनों को खत्म करने का हो रहा प्रयास

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

दलित शोषण मुक्ति मंच का सम्मेलन रविवार काे काली बाड़ी शिमला में आयोजित किया गया, जिसमें मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभाषिणी अली विशेष तौर पर मौजूद रही। सेमिनार में 11 जिलों से लोगों ने भाग लिया और दलित समुदायों को वर्तमान में आ रही दिक्कतों पर चर्चा की। मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शुभाषिणी अली ने कहा कि आज भाजपा की सरकारें देश के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जातिगत आधार पर सभी वर्गों को लड़ा रही है। सुभाषिनी अली ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी निजीकरण का मुख्य कारण है।

यह भी देखें : उतराला-होली सड़क चिंतन समिति की सरकार को चेतावनी, सड़क न बनी तो करेंगे आदोंलन

केंद्र सरकार ने नई भर्तियों पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग के गठन से एससी एसटी एक्ट को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर आंदोलनकारियों द्वारा एससी एसटी एक्ट जलाए जाना ठीक नहीं है। दोनों बड़े राजनीतिक दल एससी एसटी एक्ट को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकारें सविधान को खत्म कर मनुस्मृति को लागू करने के एजेंडे पर काम कर रही है।