सिद्धवाड़ी का अक्षय बना सेना में लैफ्टिनेंट

नरेश धीमान। योल‌

धर्मशाला उपमंडल के‌ सिद्धवाड़ी गांव का अक्षय चौधरी टीईएस 38 से भारतीय सेना में नियुक्त हो गया। अक्षय की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी पव्लिक स्कूल योल में हुई है। इनके पिता सूबेदार मेजर सुभाष चंद सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। माता कुसम लता गृहिणी है और अभय चौधरी है। वकौल आकर्षण चौधरी में अपने पिता से प्रेरित हूं और हमेशा खुद को उनकी वर्दी में देखना चाहता था। मैंने 4 वर्ष का प्रशिक्षण किया, जिसमें एक वर्ष के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण, फिर कैडेट प्रशिक्षण विंग, एमसीटीई महू मध्य प्रदेश में 3 वर्ष का प्रशिक्षण, जहां मैंने जेएनयू, नई दिल्ली द्वारा दी गई दूरसंचार डिग्री में सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ इंजीनियरिंग भी की। फिर पिछले एक महीने से, मैं पासिंग आउट परेड के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी गया में आया और अंत में भारतीय सेना में अधिकारी के कुलीन समूह का सदस्य बन गया। मेरी मम्मी घरेलू है और हमेशा से मुझे प्रेरित कृति रहती है। मेरा भाई की वजह से ही में इस स्टेज तक पहुंचा हूं, वो हमेशा से मेरा मार्गदर्शन‌ करते रहे हैं।