युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों का अहम रोल: नीलम महाजन

Important role of sports in keeping youth away from drugs: Neelam Mahajan
लुहणू क्रिकेट मैदान में विरासते कहलूर के थर्ड एडीशन के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में विरासते कहलूर के थर्ड एडीशन के तहत करवाई गई क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मैच साइलेंट किल्लर और घुमारवीं वॉरियर्स के मध्य खेला गया। जिसमें साइलेंट किल्लर से घुमारवीं वॉरियर्स को हराकर खिताब को अपने नाम किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हिम सर्वोदय पब्लिक स्कूल घुमारवीं की प्रबंधन निदेशिका नीलम महाजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

यह भी पढ़ें : अडानी ग्रुप पर फूटा ट्रक ऑपरेटरों का गुस्सा, जलाया पुतला, जमकर की नारेबाजी

उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों से खेल भावना से खेलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल से जुड़कर जहां मानसिक और शारीरिक विकास होता है वहीं बच्चे नशे आदि से भी दूर रहते हैं। वहीं बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव तथा बीसीसीआई सीनियर टूर्नामेंट कमेटी सदस्य विशाल जगोता ने इस चैंपियनशिप का पूरा विवरण दिया।

संवाददाता : सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।