बेटियां फाउंडेशन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

बेटियां फाउंडेशन ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह व कंबोड शाबर वितरण का किया आयोजन
उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

आज बुधवार को राष्ट्रीय संस्था बेटियां फाउंडेशन द्वारा तहसील पालमपुर के राजकीय माध्यमिक पाठशाला खारटी व अप्पर डाढ़ स्कूलों में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह व कंबोड शाबर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के रूप में बेटियां फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर हिमाचल प्रदेश पूजन भण्डारी ने शिरकत की।

कार्यक्रम में लक्ष्मी महिला मंडल खारटी की प्रधान गायत्री देवी व महिला मंडल की सदस्यों माला, बीना, बाला, लक्ष्मी, कुशमा, विंता, लता, तृप्ता, सुंदरू, मचलो, सिमरो, कमला व सैरो आदि को, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करके लोगों की मदद की थी को करोड़ा योद्धा सम्मान पत्र मुख्य अतिथि पूजन भंडारी व जिला कोऑर्डिनेटर बाबा त्रिलोक नाथ द्वारा प्रदान किए गए।

यह भी पढ़ें : युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों का अहम रोल: नीलम महाजन

मुख्यातिथि ने महिला मंडल को बधाई देते हुए कहा कि आपके सराहनीय कार्य को हमेशा याद रखा जाएगा, वे आगे भी किसी जरूरतमंद की मदद के लिए अपना योगदान देती रहे। इस मौके पर संस्था की तरफ से स्कूलों के मुख्य अध्यापक व शिक्षकों नवीन शर्मा पंकज शास्त्री, सूरमा राम, उमेश कुमार, अशोक कुमार, सरिता देवी सविता कुमारी व रजनी देवी को मगा, ब्रोशर व कंबोड शाबर प्रदान किए गए। कंबोड शाबरों को मौके पर ही महिला शौचालयों में प्लंबर की सहायता से लगाया गया।

संवाददाता : ब्यूरो पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।