नूरपुर में एक पिता ने अपनी बेटी के ससुराल वालों पर लगाए हत्या के आरोप

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर जरम सिंह निवासी ज्योर हरनोटा ने मुख्यमंत्री को भेजी अपनी शिकायत में मीडिया को कहा है कि उसकी बेटी की ससुराल में हुई मौत की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। पुलिस द्वारा इसे एक आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। जरम सिंह का आरोप है कि इस मामले में हमें जिन लोगों पर वारदात में शामिल होने का शक व आशंका है। उन्हें पुलिस ने जांच में शामिल नहीं किया है। जरम सिंह के अनुसार उसकी बेटी की 20 जुलाई को उसके ससुराल गांव रोड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसे बताया गया था कि बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है लेकिन जब हम बेटी के ससुराल में पहुंचे तो बेटी के शव को जमीन पर लिटाया गया था। अगर उसने फंदा लगाकर आत्महत्या की तो बताया जाए कि उसकी किसकी मौजूदगी में बेटी का शव नीचे उतारा गया था। वहीं उन्हें बेटी की मौत की जानकारी भी कहीं और से मिली थी।

जरम सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी का मोबाइल कुछ समय पहले ही बरामद हुआ है जोकि उसके ससुराल के ही किसी व्यक्ति द्वारा भूसे के डेर में छुपाया गया था। इस मोबाइल को पुलिस द्वारा खंगाला ही नहीं गया है। जिस कारण पुलिस का आरोपियों तक पहुंचना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मृतका पूजा की सवा साल की लड़की की आंखें हर वक्त मां की तलाश में रहती हैं। इस संबंध में जब पुलिस जांच अधिकारी अरुण शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की टीम द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम किया गया था तथा रिपोर्ट में फंदा लगाने से मौत की पुष्टि हुई है। इस मामले की रिपोर्ट भी हाईकोर्ट में दाखिल की गई है।

संवाददाताः विनय महाजन 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें