नगरोट बगवां के युवक से 108.24 ग्राम चरस बरामद

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

पिछले कल कांगड़ा थाने की पुलिस टीम मटौर क्षेत्र में रूटीन चेकिंग पर थी। पुलिस के अनुसार कई शिकायतें आई थीं कि खंडेश्वरी मंदिर के आसपास के क्षेत्र का इस्तेमाल असामाजिक तत्व हमेशा संदिग्ध कार्यों के लिए करते हैं। जब पुलिस टीम रूटीन चेकिंग पर थी तो उन्होंने मटौर में खंडेश्वरी मंदिर के पीछे श्मशान घाट में एक व्यक्ति को बैठा देखा, जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही थीं.

पुलिस पार्टी को देखकर वह व्यक्ति घबरा गया और जब पुलिस टीम ने उस व्यक्ति से उसका परिचय पूछा और पूछा कि वह वहां क्यों बैठा है, तो उसके पास कोई उचित जवाब नहीं था। पुलिस दल ने तुरंत उसकी व्यक्तिगत तलाशी लेने के लिए एस.डी.पी.कांगड़ा को बुलाया। व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 108.24 ग्राम चरस बरामद हुई।

यह भी पढ़ेंः रहस्यमय परिस्थितियों में बासा के उपप्रधान ने लगाया फंदा

आरोपी की पहचान सावन कुमार, पुत्र गोग्गी, निवासी गांव बलधार, तहसील नगरोटा बगवां, जिला कांगड़ा और उम्र 27 साल के रूप में हुई है। उस पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें