अधूरा पुल दे रहा बड़े हादसे को दस्तक

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत भनेई बासुकाड़ा मार्ग पर नाड खड्ड के ऊपर बना पुल कई दिनों से बड़ी बेसब्री से किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है और शायद लोक निर्माण विभाग भी उस घड़ी का ही इंतजार कर रहा है क्योंकि विभाग द्वारा इस पुल की अनदेखी करना यही दर्शा रहा है।

पिछली सरकार द्वारा नाड खड्ड के ऊपर करोड़ों रुपए की लागत से बना पुल वाहनों व पैदल राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। पुल की एक तरफ से फिलिंग लगभग आवाजाही के लिए पर्याप्त है लेकिन दूसरी ओर गहरी खाई बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछली सरकार ने लोगों की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए इस पुल का निर्माण किया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपनी सत्ता का सुख भोगते हुए तीन माह बीत जाने के बाद भी इस पुल की तरफ देखा तक नहीं।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

विधानसभा के चुनावों दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने वादा किया था कि सत्ता संभालते ही इस पुल को पूरा कर दिया जाएगा । लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सत्ता के नशे में मग्न होकर लोगों की इस समस्या को भूल गए। उन्होंने बताया कि दो तीन बार इस पुल पर बाइक सवारों के साथ घटना घट चुकी है।

अगर विभाग ने इस पुल की अधूरी फिलिंग को नहीं भरना था तो कम से कम पुल की दूसरी तरफ को बंद कर दे क्योंकि रात बरात कोई अंजान चालक किसी गंभीर घटना का शिकार न हो जाए। स्थानीय लोगों ने सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार से गुहार लगाई है कि बरसात से पहले पहले इस अधूरी फिलिंग को भरा जाए ताकि बरसात में इस खड्ड में गहरा पानी होने से लोगों की इस समस्या से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा कि इस खड्ड पर पहले भी काफी लोगों के बरसात के दिनों में पानी के तेज बहाब में बह जाने के हादसे हुए है। लोगों का कहना है कि अगर फिलिंग नही करनी थी तो फिर पुल को बनाया ही क्यों था। क्या ठेकेदारों की ही जेबें गर्म करनी थी। जब इस बारे लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया की मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर शीघ्र ही फिलिंग करवाकर लोगों की समस्या का हल कर दिया जाएगा।

संवाददाताः चैन गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।