श्री बालाजी हास्पिटल में मनाया गया विश्व गलुकोमा सप्ताह

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विश्व गलुकोमा सप्ताह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 12 मार्च से लेकर 18 मार्च तक मनाया जा रहा है। गलुकोमा को हिंदी भाषा में काला मोतिया के नाम से जाना जाता है। इससे नज़र कमज़ोर हो जाती है। जिससे आंखों में प्रेशर बढ़ जाता है और इस कारण आंखों की नस सूखना शुरू हो जाती है, जो कि नज़र की कमज़ोरी का कारण बनती है।

इसको पहचानने का कोई लक्षण नहीं होता और इसमें दर्द भी नहीं होता है। नज़र एक बार चली जाए तो फिर वापस नहीं आती। इसके इलाज का तरीका सही समय पर इसके आईडेंटिफिकेशन द्वारा और उचित मैडीकेशन द्वारा ही किया जा सकता है और इसी उपलक्ष्य में श्री बालाजी हास्पिटल में विश्व गलुकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः SOF( साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) की परीक्षा में कॉमेंसियन रहे गोल्ड मेडलिस्ट

जिसमें आंखों का मुफ्त में कैंप लगाया जा रहा है। सभी से अनुरोध है कि इस मौके का फायदा स्वयं भी उठांए तथा अपने दोस्तों, मित्रों, सहयोगियों एवं रिश्तेदारों को भी इस बिमारी से अवगत करवा कर इस कैंप से फायदा लें।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।