चंबा में हाउस टैक्स बढ़ाने से लोगों में बढ़ा रोष, नगरपालिका को दी चेतावनी

Increase in house tax in Chamba increased anger among people, warned municipality
चंबा नगरपालिका ने 1 हजार से 1500 तक बढ़ाया हाउस टैक्स
उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा की समस्त जनता के सामने अब नगरपालिका ने एक और बड़ी मुसीबत लाकर खड़ी कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी नगरपालिका द्वारा हाऊस टैक्स लगाया गया था लेकिन अब उसे नगरपालिका ने एक हजार से 1500 तक बढ़ाकर लोगों को चिंता में डाल दिया है कि अब इस बढ़ाए गए टैक्स की अदाएगी वह किस तरह से कर पाएंगे। इसी के मध्यनजर चंबा के वरिष्ठ लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल आज अतिरिक्त उपायुक्त से उनके कार्यालय में जाकर मिला और अपनी इस समस्या के बारे ज्ञापन भी सौंपा।

चंबा के वरिष्ठ नागरिक इस बात से परेशान है कि नगरपालिका द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन से चंबा की समस्त जनता को अवगत करवाया जा चुका है कि लगने वाला हाऊस टैक्स पहले के अनुसार नहीं बल्कि अब नए नियम अनुसार और कई गुणा ज्यादा लोगों को देय करना होगा। इस बात से भड़के इन लोगों का कहना है कि नगरपालिका का यह बेतुकी फरमान जारी कर रही है जिसमें नगरपालिका का कोई माप दंड नहीं है। जिससे लोग खासा परेशान है।

यह भी पढ़ें : सर्दी के मौसम से इन तरीकों से करें ठंड और बिमारियों से बचाव

इन लोगों का कहना है कि नगरपालिका ने जो पहले हाऊस टैक्स निर्धारित किया था उसको सीधे सीधे एक हज़ार से 15 सौ प्रसेंट बढ़ाकर लोगों पर अत्यधिक बोझ डाल दिया है। इस विषय को लेकर अतिरिक्त जिला उपायुक्त चंबा को ज्ञापन देने पहुंचे इन लोगों को रोष है तो इस बात का कि प्रदेश के किसी भी जिले में नगरपालिका ने इतना गृह टैक्स नहीं लगाया है जितना की चंबा की नगरपालिका अपने अधिकार क्षेत्र का दुरुपयोग कर चंबा के लोगों पर थोप रही जोकि सारा गलत है।

चंबा के इन वरिष्ठ लोगों ने नगरपालिका के इस फरमान को बेतुका बताते हुए कहा है कि चंबा नगरपालिका लिए गए इस फैसले को तुरंत वापिस नहीं लेती है तो चंबा के सभी लोग इसका कड़ा विरोध करते हुए सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने नगरपालिका चंबा को यह भी संदेश दिया है कि नगरपालिका क्षेत्र में आने वाले उन सभी लोगों की यह भी जांच करवाए कि क्या उक्त व्यक्ति इस हाऊस टैक्स के दायरे में आता भी है या नहीं उसका भी सही से मापदंड चंबा नगरपालिका पहले से ही तह करे।

संवाददाता : शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।