हिमाचलः करेरी सड़क बंद होने से मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हुआ मुश्किल

It is difficult for patients to reach the hospital due to the closure of Himachal Kareri road
हिमाचलः करेरी सड़क बंद होने से मरीजों को अस्पताल पहुंचाना हुआ मुश्किल

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
जिला कांगड़ा महिला कांग्रेस सचिव सुनीता ठाकुर ने बताया कि गत दिवस उन्होंने करेरी गांव का दौरा किया व स्थानीय लोगों और महिलाओं से सड़क बंद होने को लेकर बातचीत की। सुनीता ठाकुर अनुसार लोगों ने बताया कि पिछले एक महीना से बरसात में सड़क लगभग तीन किलोमीटर तक खराब हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः फ्लाईओवर का निर्माण करके बाजार को उजड़ने से बचाया जाएः नवनीत शर्मा


जिसकी वजह से इमरजेंसी में मरीजों, डिलिवरी होने महिलाओं को गाड़ी द्वारा अस्पताल तक पहुंचाने के लिए लगभग तीन किलोमीटर तक पालकी में उठाकर पहुंचाना पड़ता है। वहीं महिलाओं ने बताया कि यहां दसवीं तक का स्कूल है। सड़क बंद होने से अध्यापक भी देरी से आते हैं, महिलाओं ने बताया कि पिछले एक महीना से करेरी सड़क बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस समय महिलाओं के लगभग दस डलिवरी केस हैं।

उन्होंने कहा कि करेरी रोड शीघ्र खोला जाए जिससे सभी दिक्कतों से राहत मिल सके। सुनीता ठाकुर अनुसार करेरी पंचायत के उपप्रधान करतार ने बताया कि सड़क बंद होने से समस्याओं का हल करना मुश्किल हो गया है। इस दौरान नीरज, रुचिका देवी, तनु देवी, गगन सिंह, गुरनी देवी, तृप्त, कमला, श्रेष्ठा , इंदिरा, रीता, सुमना, निशा, विद्या देवी, आरती देवी आदि मौजूद थे।

संवाददाताः मनीष कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।