जुमला छोड़ SCA चुनावों की तारीख का ऐलान करे जयराम: छतर ठाकुर

Jairam should announce the date of SCA elections leaving a jumla: Chhatar Thakur
जुमला छोड़ SCA चुनावों की तारीख का ऐलान करे जयराम: छतर ठाकुर

 शिमला हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर बीते दिन आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा छात्र संघ ( एससीए) चुनाव बहाली पर दिए बयान को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हिमाचल के छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने जुमला करार दिया है।

एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर कहा है कि पहले नगर निगम शिमला में विफलताओं के कारण अपनी हार को देखते हुए जयराम सरकार ने इसके चुनाव टाले और अब छात्रों में सरकार के प्रति बढ़ते रोष को देखते लगातार छात्र संघ के चुनाव टालना भाजपा और इसके छात्र संगठन की हार को दर्शाता है।

यह खबर पढ़ेंः CM जय राम के स्वागत के लिए ग्रामीणों को निमंत्रण देने पहुंचे काजल

छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में छात्र संघ चुनावों की बहाली का वादा किया था, लेकिन जयराम सरकार ने बीते पांच साल से छात्रों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखा। अब जबकि पांच हफ्ते भी विधानसभा चुनावों को नहीं बचे हैं तो फिर से चुनावी जुमला छात्रों के बीच में फैंक रहे हैं।

छत्तर सिंह ठाकुर ने कहा है कि जयराम सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से संघ की मानसिकता वाले लोगों को शिक्षण संस्थानों में एडजस्ट कर रही है। छात्र इसका विरोध न कर सके और उनको लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित रखने के मकसद से सरकार इन चुनावों को  करवाने से पीछे हट रही है।

छतर सिंह ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री अब छात्रों को गुमराह करने बंद कर तुरंत छात्र संघ के चुनावों की घोषणा के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन को आदेश जारी करे ताकि छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार बहाल हो।
शिमला से ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।