10 हजार फीट की उंचाई पर साइकिल से पहुंचे मंडी के जसप्रीत पॉल

साढ़े 13 घंटों में 171 किमी. साइक्लिंग, 6 हजार मीटर एलिवेशन भी किया गेन

Jaspreet Paul of Mandi reached the height of 10 thousand feet by bicycle
मंडी कॉलेज के छात्र हर्ष भी रहे साथ, मिलकर पूरी की यात्रा

उज्जवल हिमाचल। मंडी

साइक्लिंग में आए दिन नए-नए आयाम स्थापित करने वाले मंडी (Mandi)  शहर निवासी जसप्रीत पॉल ने अब एक और उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने साढ़े 13 घंटों में कठिन रास्तों से होते हुए 171 किमी की राइड साइकिल के माध्यम से पूरी है। बीते रविवार को जसप्रीत पॉल एक अन्य साथी हर्ष के साथ सुबह साढ़े 5 बजे मंडी से साइकिल पर रवाना हुए। मंडी से पंडोह, थलौट और थाची होते हुए शाम 5 बजे 10 हजार फीट की उंचाई पर स्थित देवता शैटीनाग के मंदिर पहुंचे। यह मंदिर सराज विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम स्थान पर मौजूद है।

यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने साइक्लिंग के माध्यम से 6 हजार मीटर एलिवेशन गेन किया, जोकि अपने आप में बड़ी बात है। यहां से जसप्रीत और उनका साथी हर्ष, च्यूणी चेत, थुनाग और चौलचौक होते हुए रात करीब साढ़े 11 बजे वापिस मंडी पहुंचे। यह पूरी राइड 171.40 किमी बनी जिसे साढ़े 18 घंटों में पूरा किया गया, जिसमें साढ़े 13 घंटों की साइक्लिंग है। जसप्रीत (Jaspreet) ने बताया कि उन्हें यात्रा करके आनंद महसूस हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः बद्दीः किराए के कमरे में रह रहे दंपत्ति के कमरे में लगी आग

एक दिन में इतना अधिक एलिवेशन गेन करके राइड को पूरा करना किसी चुनौती से कम नहीं था। हिमाचल सरकार ग्रीन हिमाचल की दिशा में जो प्रयास कर रही है वो तभी पूरे हो सकते हैं जब लोग अधिक से अधिक संख्या में धुआं रहित वाहनों का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे स्थानों पर जाने की ठान रखी है जहां साइकिल के माध्यम से कोई नहीं जाता हो।

इस पूरी राइड के दौरान जसप्रीत ने विदेशी साइक्लिस्टों का एक रिकार्ड भी ध्वस्त किया। मंडी से पंडोह डैम तक साइकिल पर सबसे जल्दी पहुंचने का रिकार्ड दो विदेशी साइक्लिस्टों के नाम था जिन्होंने इस दूरी को 1 घंटा 2 मिनट में पूरा किया था जबकि जसप्रीत ने इसे 55 मिनट में पूरा करके नया रिकार्ड बना दिया है।

जसप्रीत के साथ इस राइड को पूरा करने वाले कॉलेज स्टूडेंट (college student) हर्ष भी नेशनल लेवल माउंटेन बाईकर हैं। हर्ष ने बताया कि इतनी लंबी राइड उन्होंने कभी एक दिन में पूरी नहीं की और जसप्रीत के साथ इसे पूरा करने में उन्हें काफी मजा आया। पूरी राइड को कंपलीट करना काफी चुनौतीपूर्ण था।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।