बद्दीः किराए के कमरे में रह रहे दंपत्ति के कमरे में लगी आग

Baddi: Fire broke out in the room of the couple living in the rented room

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ (Nalagarh) में गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आगजनी के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं। ताजा मामला बद्दी के मक्खनु माजरा लेही मार्ग का है जहाँ पर एक बिल्डिंग के कमरे में अचानक आग लग गई, मिली जानकारी के अनुसार सुशील शर्मा ने किराए के लिए बिल्डिंग बना रखी है जिसमें एक छोटा उद्योग भी लगा हुआ है और साथ ही पहले और दूसरे फ्लोर पर किराए के लिए कमरे बना रखे हैं।

आज सुबह लगभग 11ः30 उन्हें सूचना मिली की उनके मकान के कमरा नंबर 102 में रह रहे संजीव कुमार के कमरे में आग लग गई है। जब वहां पर रह रहे दंपति अपने काम पर चले गए थे तो पीछे से घर के मंदिर में जल रहे दीये से अचानक आग भड़क गई पड़ोस में रह रहे युवक ने जब आग देखी तो तुरंत उसकी सूचना दंपत्ति को दी और घर का दरवाजा खोलकर आग बुझाने की कोशिश की साथ ही दमकल विभाग (fire department) को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ेंः चंबा में पुराने बस स्टैंड के समीप भयंकर भूस्खलन

सूचना मिलते ही दमकल विभाग बद्दी की टीम मौके पर पहुंची और फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पा लिया वहीं आगजनी पर जानकारी देते हुए फायरमैन सुखदर्शन ने बताया कि उन्हें लगभग 11ः45 बजे सूचना मिली थी कि यही मक्खन माजरा मार्ग पर एक मकान में आग लग गई हैं। जिस पर वह अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया है आगजनी से ज्यादा नुकसान (Harm) नहीं हुआ है पर करोड़ों की संपत्ति बचा ली गई है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।