ब्लैकमेल करने वाली महिला का पत्रकार ने किया भंडाफाेड़

एमसी शर्मा। नादौन

अश्लील वीडियो कॉल के जाल में फंसकर लोगों को ब्लैकमेल करने के मामलों में क्षेत्र भर में काफी बढ़ोतरी हो रही है। कई लोगों को ऐसी महिलाएं मोटी चपत लगा चुकी हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से क्षेत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार ने ऐसी ही कॉल करके उन्हें ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रही महिला को खूब सबक सिखाया। कॉल करने वाली महिला ने ब्लैकमेल तो दूर, बल्कि अपनी जान छुड़ाने में ही भलाई समझी। मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पत्रकार ने बताया कि बुधवार देर से उन्हें एक बार फिर व्हाट्सएप मैसेज आया और महिला ने चैटिंग करते हुए उनसे उनके काम बारे पूछा। पत्रकार ने उसे अपने काम बारे बताया कि वह एक पत्रकार हैं।

इसके उपरांत महिला ने उन्हें वीडियो कॉल उठाने को कहा और प्रलोभन दिया कि वह इस काल में निर्वस्त्र होकर बात करेगी। पत्रकार ने कहा कि उनका मनाली में होटल है और वह वहां महिला से रू-ब-रू मिलना चाहते हैं। इसके लिए वह बड़ी कीमत देने को तैयार हैं। इस पर महिला ने 17,000 की मांग की। इसके बाद पत्रकार ने पैसों की बड़ी ऑफर दे डाली और उसके बाद महिला समझ गई और उसने अपना नंबर बंद कर दिया। गौर हो कि क्षेत्र भर में ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें महिलाएं निर्वस्त्र होकर वीडियो कॉल करके तथा इसके स्क्रीनशॉट भेज कर उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए लोगों को ब्लैकमेल कर रही है।

क्षेत्र भर में कई लोग इस चक्कर में फस कर मोटी रकम लुटा चुके हैं, परंतु शर्म के मारे यह लोग पुलिस के पास शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, इस मामले में पत्रकार की सूझबूझ के कारण वह इस चक्कर में फंसने से बच गए। इस संबंध में डीएसपी हमीरपुर रोहिन डोगरा ने बताया कि यदि कोई पीड़ित शिकायत करता है, तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसी कॉल से सावधान रहना चाहिए और यदि फिर भी कोई व्यक्ति गलती से इस चक्कर में फंस जाता है, तो तुरंत पुलिस को इस बारे सूचना दें।