कांगड़ा कांग्रेस कमेटी ने डीसी के माध्यम से सीएम और राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को डीसी के माध्यम से प्रदेश के सीएम और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन, पूर्व राज्यसभा सदस्य विप्लव ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। विप्लव ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल कीमतों में कमी नहीं लाई और प्रदेश सरकार ने सीमेंट कीमतों को नहीं घटाया तो कांग्रेस प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

पूर्व राज्यसभा सदस्य विप्लव ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम बार-बार बढ़ाती जा रही है। आज आलम यह है कि डीजल पेट्रोल से भी महंगा हो गया है, जो कि देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। देश भर में इससे महंगाई बढ़ जाएगी विशेषकर हिमाचल में, हिमाचल में पहले ही बेरोजगारी बढ़ रही है। केंद्र सरकार पैसा कमाने लगी है, तेल की कीमतों में वृद्धि का आम जनता पर विपरीत असर पड़ेगा।

तेल कीमतों में वृद्धि के विरोध में डीसी के माध्यम से सीएम और राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। सीमेंट पर भी बहुत ज्यादा एक्साइज लगा दिया है, जिसे रोका जाना चाहिए। वर्तमान सरकार लोगों को राहत पहुंचाने की बजाय कष्ट दे रही है। सरकार ने दाम नहीं घटाए तो कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।

जिला कांगड़ा कांग्रेस कमेटी के अजय महाजन ने कहा कि देश व प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है, ऐसे में जब लोगों को आर्थिक मदद दी जानी चाहिए, उसके विपरीत तेल कीमतों में इजाफा किया गया है। एक माह में छह बार तेल की कीमतें बढ़ी हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें कम हैं। घटाने के बजाय तेल कीमतों को बढ़ाया जा रहा है।