औद्योगिक क्षेत्र में नहीं थम रहा काेराेना का कहर

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोलकाता से लौटे लोगों मे संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को कोलकाता से आए दो और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये दोनों कोलकाता में पल्लेदारी का काम करते थे। दोनों के कोरोना टेस्ट के लिए शनिवार को सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट सोमवार सुबह पॉजिटिव आई है, जिसमें दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

29 वर्षीय कोरोना संक्रमित युवक 19 मई को ट्रक में कोलकाता से आया था और उसे आते ही रामशहर के रिवालसर स्थित क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया था। इसके अलावा रतवाड़ी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति 3 मई को कोलकाता से नालागढ़ आया था और यहां आने के बाद 7 मई को कोरोना टेस्ट हुआ था। हालांकि उस दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

इसके बाद उक्त व्यक्ति होम क्वारंटीन में रहा और बीते सप्ताह तबियत ख़राब होने पर उसे नालागढ़ अस्पताल में आईसोलेशन में रखा गया था, जिसकी सोमवार को कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। फ़िलहाल इन सभी को उपचार के लिए कोविड अस्पताल काठा शिफ्ट कर दिया गया है।

प्रशासन ने एहतियातन रामशहर के रिवालसर स्थित क्वारंटीन सेंटर और दतोवाल एरिया को सेनिटाईज कर दिया है। जानकारी देते हुए एसडीम नालागढ़ प्रशांत देशटा ने बताया कि यह दोनों युवक कोलकाता सेना लेकर आए थे, जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है। दोनों को बद्दी स्थित कोविड सेंटर मे शिफ्ट कर दिया गया है और क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है।