KCCB ने नैहरियां में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

KCCB organizes financial literacy camp in Naihari
KCCB ने नैहरियां में वित्तीय लगाया साक्षरता शिविर

नैहरियांः- कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित (केसीसीबी) शाखा ने नैहरियां ने मंगलवार को नैहरियां में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। जिसकी अध्यक्षता कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रतिनिधि अंजीव सिंह ने की।

तत्पश्चात शाखा प्रबंधक पुष्पेन्दर रानटा ने उपस्थित ग्रामीणों को बैंक में खाता खोलने वाले दस्तावेजों, शिकायत निवारण के तरीकों, केवाइसी, डिजिटल बैंकिंग, शिक्षा ऋण, कैशलेस लेनदेन, सुरक्षा बीमा योजना तथा विभिन्न प्रकार की ऋण योजनाओं के बारे में जानकारियां दीं।

उन्होंने बताया कि आने वाला समय डिजिटल युग का है और सभी बैंक में अपना खाता ज़रूर खुलवाएं। एटीएम कार्ड का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। साथ ही सावधान व सतर्क रहें।

यह खबर पढ़ेंः- चिंतपूर्णी मंदिर में चढ़ा 75 लाख रुपये का नकद चढ़ावा

अपना एटीएम कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और ओटीपी नंबर कभी किसी से शेयर न करें। इसके साथ-साथ रानटा ने उपस्थित ग्रामीणों को डिजिटल इंडिया, नेट बैंकिंग, बीमा योजना, ऋण सुविधाएं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा योजना और ऋण शिकायत निवारण सहित बैंक की ओर से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी।

उन्होंने ग्रामीणों से डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करने का आह्वान किया और इसके लाभों की जानकारी दीं। इसके अलावा इस अवसर पर बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी अश्वनी शर्मा भी उपस्थित थे तथा स्थानीय शाखा से कर्मचंद और ग्रामीणों में संजीवन सिंह, ओम दत्त, रमेश राणा, सरला देवी इत्यादि मौजूद रहे।
कांगड़ा ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।