घर में आए नन्हे मेहमान का रखें A से नाम

Keep the name of the little guest in the house from A
घर में आए नन्हे मेहमान का रखें A से नाम
घर पर नन्हा मेहमान आने वाला होता है तो परिवार में सभी उसके स्वागत के लिए उत्साहित हो जाते हैं। बच्चे के जन्म को लेकर तरह तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं। सबसे पहला ख्याल बच्चे के नाम का आता है। हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए।

प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग अलग निक नामों से भी पुकारते हैं। लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है। ऐसे में बच्चे को आकर्षक और अर्थपूर्ण नाम देना चाहते हैं। बच्चे के नाम को लेकर अक्सर माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं।

पढ़ें यह खबरः- युवा खेलों में दिखाएं अपनी रूचिः आदित्य नेगी

अगर आप अपने बच्चे का नाम A अक्षर से रखना चाहते हैं तो आपको यहां कई प्यारे और आकर्षक नामों के विकल्प दिए जा रहे हैं। अपने बेटे या बेटी का नामकरण करने के लिए A अक्षर के नामों की सूची देखें।
अ अक्षर से शुरू होने वाले लड़कों के नाम
  • अक्षित
  • अभिभव
  • अभिमन्यु
  • अंशल
  • आर्य
  • अधीश
  • अरुल
  • अभिलाष
  • अधिरज
  • अभ्यंक
 
  • अभिसार
  • असीम
  • अनव
  • अखंड
  • अनंत
  • अक्षत
  • अनोख
  • अद्भुत
  • अभ्यंक
  • अहान
अ अक्षर से शुरू लड़कियों के नाम
  • अस्वर्या
  • अक्षिता
  • अभिख्या
  • अनुषा
  • अभिज्ञा
  • अविका
  • अनायरा
  • अधिश्री
  • अवनि
  • अयांशा