कांगडा में लखदाता पीर बाबा के दंगल का हुआ आयोजन

Lakhdata Peer Baba's Dangal organized in Kangra
कांगडा में लखदाता पीर बाबा के दंगल का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
जिला कांगडा की पंचायत सुनेट के मोच में लखदाता पीर बाबा के दंगल का आयोजन करवाया गया। जिसमें दंगल कमेटी ने अनूठी पहल करते हुए दंगल के दौरान हिमाचल के पहलवानों को ज्यादा एहमियत दी गई, जिसकी काफी सराहना हुई। दंगल कमेटी की तरफ से समाजसेवी रघुवीर पठानिया व इंजीनियर संजय धीमान ने बताया कि हिमाचल के पहलवानों को ही दंगल में बुलाया गया था।

यह भी पढ़ेंः बजट पर चर्चा के दौरान सुक्खू सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में विपक्ष

उन्होने कहा कि हिमाचल के पहलवानों का मनोबल बढाने के लिए ही दंगल कमेटी द्वारा सिर्फ उन्हें ही आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया की बड़ी माली के विजेता सोनू लम्बानाल और उपविजेता किन्द्र ललियां रहे। वहीं छोटी माली में सुरजीत हजीपुर व संदीप जजर बरावरी मुकाबले पर छूटे।

दंगल में लगभग तीन लाख की राशी वितरित की गई। वहीं, पंचायत सीमित सदस्य हरपाल सिंह उर्फ छोटू ने कमेटी के निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचली पहलवानों को अपनी -अपनी कुश्ती का जौहर दिखाने का बेहतर अवसर मिलेगा। वहीं, उन्होंने हिमाचल केसरी का खिताब जीत चुके हिमाचल के पहलवान सोनू का भी दंगल में पहुँचने पर आभार जताया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।