नेताओं को एकजुट होकर करनी चाहिए मददः मनीष शर्मा

आपदा की घड़ी में मनीष शर्मा घर द्वार पहुंचा रहे मदद

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल में भारी बरसात के कारण विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा में कई पंचायत में लोगों के घर टूट गए हैं।  हालात ऐसे हैं कि लोगों के घरों में बरसात का कहर इस तरह बरपा है कि लोगों के सिरों मैं छत ही नहीं रही है। जहां-जहां से समाजसेवी मनीष शर्मा को सूचना मिल रही है कि लोग मुसीबत में है और उन्हें कोई नहीं पूछ रहा है तो तुरंत मनीष शर्मा उनके लिए हर तरह की मदद उनके घर द्वार पहुंचा रहे हैं। आज जैसे ही हारजलाडी, राजल, नदरुल व दौलतपुर पंचायत के लोगों ने अपने नुकसान के बारे में मनीष शर्मा को बताया तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम को भेजकर उन लोगों को लगभग 50 तिरपाल राजेश परियाल के द्वारा पहुंचाकर वितरित करवाई ताकि उन लोगों को कुछ राहत मिल सके।

यह भी पढ़ेंः पर्यटकों से गुलजार पहाड़ों की रानी हुई वीरान 

आपको बता दें कि मनीष शर्मा लोगों की हर संभव मदद करते हैं चाहे वह किसी भी प्रकार की हो मदद के लिए हमेशा वह आगे रहते हैं। जब कोरोना की संकट घड़ी आई थी तब भी मनीष शर्मा ने लोगों के घरों में जा-जाकर लोगों की मदद की थी। मनीष शर्मा ने कहा कि अगर सारे ही नेता एकजुट होकर इन लोगों की मदद करें तो इस आपदा से जल्द उभरा जा सकता है।उन्होंने कहा कि कांगड़ा विधानसभा में नेता लोगों के घरों में जा तो रहे हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं जबकि मदद पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं जोकि बहुत ही चिंता का विषय है नेताओं को ऐसा ना कर मदद के लिए आगे आना चाहिए। राजेश परियाल ने भी कहा कि जब हम लोगों को मदद देने पहुंच रहे हैं तो लोगों का गुस्सा नेताओं में इस कदर फूट रहा है कि लोगों की ज़ुबानी पर बस एक ही बात है कि नेता यहां आ तो रहे हैं लेकिन आश्वासन के अलावा आपदा से प्रभावित हुए लोगों को कुछ नहीं मिल रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें