अनोखा विरोध: दिन में टॉर्च जलाकर मांगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

उज्जवल हिमाचल। परागपुर

परागपुर में लचर स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त करवाने को लेकर युवा विकास मंडल परागपुर ने विरोध करने का अनोखा तरीका निकाला। परागपुर पंचायत के गढ़ गांव में बाबा बसंतगीर की कुटिया परिसर में साफ सफाई की। उसके बाद दोपहर दो बजे सूरज की रोशनी में टॉर्च जलाकर अपना-अपना रोष दर्ज करवाया। परागपुर के विदेश में रहने वाले युवाओं ने इसे अपने-अपने फेसबुक पेज पर अपलोड किया और यह ट्रेंड इतना प्रभावशाली रहा, कि प्रदेश का गुप्तचर विभाग भी इसकी जानकारी जुटाने में व्यस्त रहा। वहीं परागपुर के पक्ष में कई युवाओं ने जहां अन्य राज्यों में टॉर्च जलाकर अपनी मौजूदगी विरोध के पक्ष में दर्ज करवाई। साथ ही अमेरिका, दुबई, नीदरलैंड व अन्य देशों में रह रहे युवाओं ने भी टॉर्च जलाकर परागपुर के लोगों के पक्ष में विरोध जताया व परागपुर अस्पताल में वे सुविधाएं मांगी जो पचास के दशक में उक्त अस्पताल में हुआ करती थी।

इस मुहिम को युवा विकास मंडल परागपुर के संयोजक शिव शाह, अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, उपाध्यक्ष शिवम सूद, सह सचिव आशीष शर्मा ने अंजाम दिया।