चंबा में लूणा पुल गिरा, भरमौर व होली को जाने का कोई रास्ता नहीं, पैदल नदी पार करने को लोग मजबूर

Luna bridge collapses in Chamba, there is no way to go to Bharmour and Holi, people are forced to cross the river on foot

उज्जवल हिमाचल। भरमौर

जिला चंबा में शनिवार रात को लूणा पुल गिर गया। इससे चंबा की तहसील भरमौर व होली का संपर्क शेष दुनिया से पूरी तरह कट गया है। पठानकोट-भरमौर NH पर बना यह पुल भूस्खलन होने के बाद गिरा। रात करीब 1 बजे के बाद यह घटना घटी।

जानकारी के मुताबिक, भारी भूस्खलन होने के कारण यह पुल टूटा है। गनीमत यह रही है कि जिस समय यह पुल टूटा, उस वक्त पुल से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी। वहीं पुल टूटने के कारण यहां पर पैदल चलने या निकलने तक के लिए तक रास्ता नहीं बचा है।

यह भी पढ़ेंः पौंग झील में इस बार पहुंचे पहले की तुलना में ज्यादा विदेशी पक्षी, पहली बार देखी गई लंबी पूंछ वाली साइबेरियन बत्तख

पुल टूटने के बाद मार्ग न होने के कारण लोग रावी नदी से पैदल आरपार जाने को मजबूर हैं, लेकिन नदी में कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। ASI गैहरा अनिल वालिया ने आम लोगों से अपील की है कि वह अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। PWD विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोग मिलकर रावी नदी के ऊपर छोटी पुलिया डालकर मार्ग बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

संवाददाताः ब्यूरो भरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।