नूरपुर में वन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,आरोपी गिरफ्तार

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर के अन्तर्गत मुकाम गंगथ मे वन माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। इस दौरान नाकाबंदी ट्रक नंबर HP – 72A 4429  अवैध रूप से ले जाए जा रहे 478 टीनों को बरामद किया गया है। यह जानकारी देते हुए के एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध अभियोग धारा 41, 42 भारतीय वन अधिनियम व धारा 379, 34 भा० द० स० दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

उन्होंने यह बताया कि नूरपुर पुलिस ने वन माफिया के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुये वर्ष 2023 मे दिनांक 01-10-2023 तक वन अधीनिम के अधीन कुल 06 अभियोग दर्ज किये गये हैं तथा इस अवैध कार्य मे शामिल 07 वाहनों को जब्त किया गया है। आरोपियों से कुल 22,87,100 रुपये की वन सम्पदा को बरामद किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आगे भी वन माफिया के विरुद्ध नूरपुर पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें