हिमाचल : मंत्री सरवीण चौधरी जनमंच में सुनेंगी लोगों की समस्याएं

रवि ठाकुर। हमीरपुर

नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में 12 सितंबर को आयोजित किए जाने वाले जनमंच की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मालग, सनाही, बढेड़ा, बटराण, मंझेली, नौहंगी, बूणी और पनसाई की जनसमस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर जनसमस्याओं के निपटारे के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र, जमीन के इंतकाल, लाइसेंस, बागवान कार्ड और अन्य दस्तावेज मौके पर ही तैयार किए जाएंगे।

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा तथा कोरोना रोधी वैक्सीन लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। उपायुक्त ने क्षेत्र की 8 पंचायतों के बाशिंदों से जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।