विधायक पवन काजल ने ग्राम पंचायत कुल्थी में बरसात से हुए नुकसान का लिया जायजा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुल्थी में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया। काजल ने गांव में रविंद्र कुमार, धर्मपाल, मस्तराम और रंजीत सिंह के क्षतिग्रस्त हुए मकानों, रिटेनिंग वाल, गौशाला का भी निरीक्षण किया व प्रशासन और विधायक निधि से हर संभव आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। काजल ने कहा कुल्थी पंचायत में पेयजल योजना को बहाल कर दिया गया है और शीघ्र ही दौलतपुर ब साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों की बरसात से क्षतिग्रस्त हुई पेयजल योजना को भी बहाल कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कुल्थी से बलोल को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण करवाने के साथ यहां पर बस सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है इससे ग्रामीणों को राहत मिली है।

यह भी पढ़ेंः प्रभावितों को घर बनाने में भी की जाएगी हरसंभव मददः चमन कपूर

उन्होंने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की हर पंचायत का दौरा कर बरसात से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार वह खुद कर रहे हैं ताकि विधानसभा के आने वाले मानसून सत्र में विधानसभा के पटल पर इस रिपोर्ट को रखकर पीड़ित परिवारों, सड़कों और पेयजल योजनाओं को उचित आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के सिलेंडर में दो सौ रुपए की कटौती करने से गरीब, पिछड़ा वर्ग के परिवार को खासा लाभ होगा। इस मौके पर कुलथी पंचायत की प्रधान ममता भंडारी, पूर्व पंचायत प्रधान जसवंत भंडारी, उप प्रधान रविंदर, रामकुमार, मनीष पराशर, धर्मपाल, मस्तराम, रंजीत सिंह और संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें