नालागढ़ में स्थापित किए जा रहे इथेनॉल प्लांट का ग्रामीणों ने किया कड़ा विरोध

उज्ज्वल हिमाचल। नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के बेला मंदिर स्थित स्थापित किए जा रहे इथेनॉल प्लांट के विरोध में ग्रामवासियों ने विरोध जताया। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल से मिलकर प्लांट को रोकने की मांग उठाई। लोगों ने एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से उपायुक्त सोलन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पंचायत प्रधान गागुवाल समेत राजपुरा, किरपालपुर, प्लासी व मंझौली के लोगों ने एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया।

लोगों ने कहा कि हाइजिन लाइफसाइंस कंपनी के द्वारा लगाए जा रहे प्लांट से एरिया में तरह-तरह का प्रदूषण होगा जो कि कई खतरनाक जानलेवा बीमारियां लगाएगा। उन्होंने कहा कि प्लांट के लगने से आस पास के पांच गांवों के लोगों को खतरा पैदा होगा। गागुवाल पंचायत के प्रधान दिदार सिंह ने बताया कि प्लांट के चार से पांच किलोमीटर के दायरे में इसके गंभीर दुष्प्रभाव पड़ेंगे जिससे लोगों सांस, दमा व कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः कहलूरी भाषा में हिंदी की प्रेयर को कंपोज करके कायम की मशाल

उन्होंने मांग उठाते हुए कहा कि इस प्लांट को आबादी से दूर किसी सरकारी भूमि पर लगाया जाना चाहिए। एसडीएम नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने कहा कि ग्रामवासी एक प्लांट के विरोध में मिले थे जिनकी समस्या सुनकर उपायुक्त सोलन को भेज दी है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें