राहुल गांधी की चलाई गई भारत जोड़ो यात्रा से बौखला गई है मोदी सरकारःरामलाल ठाकुर

राहुल गांधी की चलाई गई भारत जोड़ो यात्रा से बौखला गई है मोदी सरकारःरामलाल ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के खिलाफ जहां देशभर में कांग्रेस पार्टी नेताओं ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन किया था। तो वहीं आज हर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार व भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा गया है।
वहीं सर्किट हाउस बिलासपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल ठाकुर ने भी पत्रकारों से बातचीत करते हुए देश को मिली आजादी के बाद से जनसंघ व आरएसएस के नेताओं द्वारा पूर्व में प्रधानमंत्री रहे जवाहरलाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक सभी के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी करने की बात कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी विदेशों में जाकर अपने भाषण में पूर्व केंद्र सरकार के कार्यकाल पर भाषण देते नजर आए।

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने नहीं की कोई चोरी, न किया कोई भ्रष्टाचारः राजेंद्र राणा

मगर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में हुए घोटालों पर सवाल खड़े करने पर उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती है। जो कि प्रजातंत्र के ऊपर एक प्रहार है और भाजपा नेता राहुल गांधी की कश्मीर से कन्याकुमारी तक चलाई गई भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाकर इस तरह का कदम उठा रहे हैं। वहीं रामलाल ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़कों पर दुबारा उतरकर इस मसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।