सरकारी संपत्तियों को बेच रही मोदी सरकारः कुलदीप पठानिया

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया ने कहा कि मोदी सरकार एक-एक करके सभी सरकारी सम्पतियों को बेच रही है, और अपने चहेतों को सभी कायदे कानून ताक पर रख कर लाभ पहुंचा रही है।

यह भी पढ़ेंः हथियारबंद युवक कॉलेज के अंदर घुसने से कॉलेज में गर्माया माहौल

इसी के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर अडानी के घोटाले व संसद में विपक्ष की आवाज को दवाने के विरोध में, SBI व LIC जैसी वित्तिय संस्थाओं को ध्वस्त करने के विरुद्ध व केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।

कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अदानी ग्रुप के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया उन्होंने कहा कि एलआईसी के 50 हजार करोड़ का नुकसान केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण हो गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे भारतवर्ष में धरना प्रदर्शन कर रही है और मांग कर रही है कि जल्द से जल्द जीपीसी बनाई जाए और अडानी के घोटालों की जांच की जाए नहीं तो गरीब जनता का एलआईसी में लगा सारा पैसा बर्बाद हो जाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।