प्रदेश में 80 से 99 वर्ष के बीच पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर ज्यादा

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 80 से 99 वर्ष के बीच पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर ज्यादा हैं। प्रदेश में इस उम्र के कुल 1,20,894 मतदाताओं में से महिला वोटरों की संख्या 67,966 है, जबकि 52,928 पुरुष वोटर हैं। इसी तरह 100 साल से अधिक आयु के मतदाताओं में भी महिला वोटर अधिक हैं। कुल 1,181 वोटरों में से 767 महिलाएं जबकि 414 पुरुष वोटर हैं।

यह भी पढ़ेंः बृज गोपाल अवस्थी ने आज आप पार्टी छोड़ कांग्रेस का थामा दामन

इनमें अधिकांश मतदाता अपने मतों का इस्तेमाल करते हैं। हिमाचल चुनाव अधिकारी ने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, दिव्यांग या कोविड संक्रमित, जो वोट देना चाहते हैं और पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते, ऐसे मतदाताओं को घर पर रहते हुए वोट देने की सुविधा दी जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला