माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल की वैष्णवी ने राज्य स्तरीय विज्ञान कांग्रेस में हासिल किया प्रथम स्थान

Mount Maurya International School's Vaishnavi secured first position in State Level Science Congress

उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने कहा कि स्कूल की छात्रा वैष्णवी ने राज्य स्तरीय सीनियर सेकेंडरी साइंस एक्टिविटी जो कि आई आई टी कमांद में आयोजित हुई थी में जिला मंडी का प्रतिनिधित्व किया तथा पूरे प्रदेश भर के स्कूलों में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल व उपमंडल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि वैष्णवी नर्सरी कक्षा से स्कूल में अध्ययन कर रही है व बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है।

पहले खण्ड स्तर पर 30वीं दो दिवसीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता में साइंस एक्टिविटी में प्रथम स्थान हासिल किया था जिसमें कि लगभग 73 पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसके बाद वैष्णवी का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ और वहां भी वैष्णवी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। जिसके बाद उसका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था।

यह भी पढ़ेंः 8 जनवरी तक बिल जमा करवाएं उपमंडल-1 हमीरपुर के उपभोक्ता

उन्होंने कहा कि अब वैष्णवी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल कर अपना व क्षेत्र का नाम रोशन किया है जो कि सभी के लिए गर्व की विषय है। वैष्णवी की इस उपलब्धि पर स्कूल के निदेशक मनोज ठाकुर व प्रधानाचार्य ने वैष्णवी उसके अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।