पांवटा में मामूली कहासुनी पर हत्या

Murder over minor altercation in Paonta
पुलिस द्वारा फिलहाल आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है

सिरमौरः सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के मानपुर देवड़ा में एक व्यक्ति की मामूली कहासुनी पर हत्या करने का मामला पेश आया है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में पांवटा पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस द्वारा फिलहाल आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक पुरुषोत्तम आरा मशीन पर काम करता था। उन्हें कुछ पैसों की जरूरत थी जिसके लिए वो आरा मशीन के मालिक इसरार और इस्लाम के पास गए। बताया जा रहा है कि इसी दौरान पुरुषोत्तम की अपने मालिकों के साथ कहासुनी हो गई और इसरार मोहम्मद ने पुरुषोत्तम को मारना पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद पुरुषोत्तम की मौत हो गई।

वहीं, मृतक के भाई कैलाश चंद ने बताया कि इसरार उर्फ सोनू शाम को उनके घर आए और परिवारजनों से पुरुषोत्तम को खेत से उठाकर घर लाने की बात कही। मौके पर पहुंचे भाई और बेटे ने पुरुषोत्तम के शव को खेत में पड़ा हुआ देखा। जहां पर उसके अलावा तीन लोग मौजूद थे। इसके बाद पुरुषोत्तम को भाई और बेटा घर ले आए और डॉक्टर से जांच करवाई जिसमें डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई ने कहा कि इसरार ने खुद पुरुषोत्तम के बेटे आनंद के सामने कहा है कि उसने उसे दो थप्पड़ जड़े थे। वहीं, इसरार के पिता इस्लाम ने पुरुषोत्तम को मारने का जुर्म बेटे के सामने कबूला है।

क्या कहते हैं डीएसपी पांवटा?

ऐसे में परिवारजनों ने सरकार से उन्हें इंसाफ दिलाने और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने की है। उन्होंने कहा कि इसरार मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।