होला मोहल्ला मेला के चलते नैना देवी रंगी खालसे के रंग में

Naina Devi dressed in the color of Khalsa due to Hola Mohalla Mela
होला मोहल्ला मेला के चलते नैना देवी रंगी खालसे के रंग में

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में होला मोहल्ला मेला के चलते श्री नैना देवी क्षेत्र आजकल खालसे के रंग में रंग गया है। पूरा पहाड़ी क्षेत्र ऊंचे जयकारों से गूंज रहा है।

श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला मेला के दौरान ज्यादातर श्रद्धालु माता श्री नैना देवी के दरबार में पहुंच रहे हैं और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करके अपने घरों को वापस जा रहे है।

यह भी पढ़ेंः जगदेव कलां होशियारपुर ने जीती ज्वाली वालीबाल प्रतियोगिता

हिमाचल प्रदेश पुलिस के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गई है व होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मंदिर के अंदर का जिम्मा एक्स सर्विसमैन फौजियों के हवाले है। भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में रोका जा रहा है और उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में माता के दर्शनों के लिए भेजा जाता है।

श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है, ऊंचे जयकारे लगाकर नाचते झूमते हुए श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व दिल्ली से श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है। जिसके चलते प्रशासन और मंदिर न्यास के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।