बर्ड फ़्लू को लेकर नालागढ़ पशु विभाग सतर्क

Nalagarh animal department alert about bird flu

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

रूस के साइबेरिया और अन्य देशों में ज्यादा ठंड पड़ने के बाद प्रवासी पक्षियों ने हिमाचल का रूख कर लिया है। जिसके चलते हिमाचल में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका भी रहती है। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य और पशुपाल विभाग को अलर्ट कर दिया है।

पशुपालन विभाग ने सभी पशु चिकित्सा संस्थानों को इस पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। नालागढ़ व बद्दी में पोल्ट्री फार्म में मुर्गियों के सैंपल लिए जा रहे हैं जिन्हें जाँच के लिए भेजा जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार, साइबेरिया से सर्दियों में आने वाले प्रवासी पक्षियों का रूट सोलन और सिरमौर जिले के बॉर्डर एरिया रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः शिमला पुलिस का कारनामा, वर्ष 2022 में 222 गुमशुदा मोबाइल फोन को ढूंढकर पहुंचाया मालिकों के घर

पशुपालन विभाग नालागढ़ डॉ. BB करकरा ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरी एहतियात बरती जा रही है और पोल्ट्री फार्मा के सैंपल भरे जा रहे है जिन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा हैं वही लंपी वायरस की वैक्सिनेशन को लेकर बीबी करकरा ने कहा कि बीबीएन क्षेत्र में तक़रीबन सभी पशुओं को लम्पी वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।