नालागढ़ पुलिस ने 10.15 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े तीन युवक

Nalagarh police caught three youths with 10.15 grams of chitta

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है आए दिन नशे के कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं, नशे की चपेट में ज्यादातर आज की युवा पीढ़ी आ रही है। ताजा मामला पुलिस थाना नालागढ़ के तहत का है जहां पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी जोघों के समीप कार सवार तीन युवकों को रोका जिनकी तलाशी लेने पर 10.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः कृषि विश्वविद्यालय के लिए राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना बनी लाभदायी

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली कि ऑल्टो कार स्वारघाट मार्ग पर जोघों चौंकी के समीप से जा रही है जिसे तुरंत कार्रवाई करते हुए रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर युवकों के पास चिट्टा बरामद किया गया। थाना प्रभारी कुलदीप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।