हिमाचल: कलयुगी मां की करतूत, बांस के झुंड में फेंका नवजात शिशु

सुरेंद्र जंबाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र झंडूता के अंतर्गत ग्राम पंचायत घंडीर के गांव घंडीर में मातृत्व को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नवजात शिशु खेत के एक कोने पर बांस के झुंड में कपड़े में लिपटा हुआ पाया गया। बच्चे की निगाहें अपनी मां के आंचल को ढूढ़ रही थी, पर इस मासूम को क्या पता था ये इसकी कलयुगी मां की ही करतूत है जिसने इसे जन्म दिया और मरने के लिए झाड़ियों मे फेंक दिया।

जानकारी के अनुसार आज प्रातः समय करीब सात बजे घंडीर निवासी राजकुमार पुत्र लेख राम अपने निजी काम से जा रहा था तो उसे लेख राम पुत्र कांशीराम के खेत से छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, जब वह वहां पहुंचा तो उसने खेत के एक कोने पर बांस के झुंड में नवजात बच्चा (लड़का) कपड़े में लिपटा हुआ पाया गया। बच्चा बिल्कुल स्वस्थ अवस्था में है।

इस बारे में उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान नीलम धीमान को सूचित किया। वह नवजात शिशु को एंबुलेंस में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल बरठीं को भेज दिया गया तथा पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

नवजात शिशु का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण बरठीं अस्पताल के चिकित्सकों की ओर से उपचार के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इस संदर्भ में बीएमओ झंडुता डॉक्टर अरविंद टंडन ने बताया कि नवजात शिशु का स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण जिला अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है।