नूरपुरः जाच्छ में लगाया गया ग्राहक जागरूकता शिविर

Noorpur: Customer awareness camp organized in Jachchh last day

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा जसूर द्वारा गांव जाच्छ में गत दिवस ग्राहक जागरूकता शिविर लगाया गया। शाखा प्रबंधक सुधीर गौतम ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को बैंक की विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी देना था।

शिविर में लोगों को विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी से बचने के तरीके भी बताए गए। उपस्थित जनों को इस संबंध में भी जागरूक किया गया कि ऑनलाइन ठगी से बच कर रहना है व प्रलोभन देने वाली फोन कॉलों के झांसे में नहीं आना है।

यह भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा से लौट रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार, 2 की मौत, 10 घायल

बैंक खाते से संबंधित व ओटीपी की जानकारी किसी अंजान व्यक्ति के साथ भी सांझा नहीं करनी है। इस शिविर में सहायक प्रबंधक अमित शर्मा, स्वयं सहायता समूह से नीलम देवी, नीतू बाला, कृष्णा देवी, पुष्प लता, पूजा देवी, राधा देवी, सपना देवी कमला देवी, कमलेश कुमारी सहित लगभग 70 के करीब लोगों ने भाग लिया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।