अब घर खरीदना हुआ आसान

502936513

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

 

कोरोना काल में केंद्र सरकार ने करीब 21 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर पैकेज का ऐलान किया था। इस पैकेज के तहत लोगों को कर्ज देकर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

बैंकों या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने हर तरह के लोन लेने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अधिकतर बैंक अब मामूली डॉक्यूमेंट या शर्तों पर भी लोन दे रहे हैं। दस्तावेज के रूप में उन्हें सिर्फ पैन और आधार तथा छह महीने के बैंक खाते का ब्योरा देना होगा। इस योजना के तहत ग्राहक 20 साल के लिये कर्ज ले सकते हैं।

इसी कड़ी में अब आईसीआईसीआई होम फाइनेंस भी नाम मात्र शर्तों पर होम लोन दे रहा है। आईसीआईसीआई होम फाइनेंस ने दिल्ली में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कुशल कामगारों के लिए नई कर्ज योजना ‘अपना घर ड्रीम्ज’ शुरू की है। इसके तहत 2 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का कर्ज लिया जा सकता है।

कंपनी ने कहा कि योजना शहर में काम करने वाले बढ़ई, बिजली मिस्त्री, दर्जी, पेंटर, बेल्डिंग का काम करने वाले, नल ठीक करने वाले (प्लंबर), वाहन मिस्त्री, विनिर्माण मशीन चलने वाले, आरओ ठीक करने वाले, लघु और मझोले कारोबार करने वाले, किराना दुकानदारों के लिये है।