राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में NSS शिविर का शुभारंभ

NSS camp inaugurated in Palohada

उज्जवल हिमाचल। जवाली

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा में एनएसएस कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य मोहिंद्र सिंह पठानिया ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर स्कूल की जमा दो की छात्रा महिमा को शिमला में परेड का हिस्सा बनने पर सम्मानित किया गया। एनएसएस प्रभारी एवं प्रवक्ता मीना एवं प्रवक्ता चैन सिंह शर्मा ने बताया कि यह शिविर सात दिन चलेगा और इसमें एनएसएस वॉलंटियर विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा बनेंगे।

यह भी पढ़ेंः मंत्री चंद्र कुमार और जगत सिंह नेगी ने दी रिज मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि

इसमें मुख्य तौर पर नजदीकी गांवों में लोगों को साफ-सफाई, पॉलीथीन हटाने और अन्य समाजसेवी कार्यों के संदर्भ में जागरूक किया जाएगा। स्कूल प्रधानाचार्य मोहिंद्र सिंह पठानियां ने बताया कि समाज सेवा की भावना से ही विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना विकसित होती है। इसलिए हर व्यक्ति को समाजसेवा में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।