ऊर्जा के क्षेत्र में एनटीपीसी को मिला नंबर वन का खिताब

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली कंपनी एनटीपीसी को नंबर वन का खिताब मिला है। एनटीपीसी को यह खिताब एस एंड पी प्लैट्स द्वारा ग्लोबल कमोडिटी इनसाइट्स टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनी रैंकिंग-2022 में विश्व स्तर पर स्वतंत्र बिजली उत्पादक और एनर्जी ट्रेडर को लेकर दिया गया है।

इस बात की जानकारी देते हुए एनटीपीसी कोलडैम के मुख्य महाप्रबंधक कुलविंदर सिंह ने बताया कि यह एनटीपीसी में कार्यरत सभी लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि वर्ष 2022 में स्वतंत्र बिजली उत्पादन और एनर्जी ट्रेडर के क्षेत्र में विश्व की टॉप 250 ग्लोबल एनर्जी कंपनियों में एनटीपीसी नम्बर वन पर आया है।

यह भी पढ़ें : इटली के दक्षिण-पश्चिमी तट पर जहाज़ की तबाही के बाद मिले लाशों के ढेर

साथ ही उन्होंने कहा कि एनटीपीसी थर्मल पावर के अलावा सोलर व हाइड्रो के माध्यम से ग्रीन ऊर्जा का उत्पादन भी कर रहा है और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए लगातार प्रयासरत है। आपको बता दें कि एनटीपीसी न केवल भारत का सबसे बड़ा विद्युत उत्पादक हैं बल्कि यह भारत के आर्थिक विकास को बनाए रखने वाले प्रमुख स्तंभों में से एक है।

एनटीपीसी वर्तमान में 17 प्रतिशत स्थापित क्षमता की हिस्सेदारी के साथ भारत में कुल उत्पादित बिजली का 24 प्रतिशत योगदान दे रहा है। इसके साथ ही एनटीपीसी का लक्ष्य वर्ष 2032 तक 1,130 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली कम्पनी बनना है।

जिसमें सोलर विंड हाइड्रो के क्षेत्र में वर्ष 2032 तक 60 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन कर ग्रीन पावर को आगे बढ़ावा देना है। ऐसे में एनटीपीसी ने विश्वभर में स्वतंत्र बिजली उत्पादक और एनर्जी ट्रेडर के क्षेत्र में 250 कंपनियों में नंबर वन रैंक हासिल कर कामयाबी की एक और सीढ़ी चढ़ने का काम किया है।

संवाददाताःसुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।